बेतिया: बेतिया डीएम कुंदन कुमार व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सोमवार की शाम से ही शहर भ्रमण करते नजर आए. दोनों ही अधिकारी इस दौरान लोगों से अपील करते दिखे कि वे बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें और कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में सरकार का सहयोग करें. दोनों ही अधिकारी लोगों से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते रहे. बता दें की दोनों अधिकारी सरकार की ओर से लगाए गए नाइट कर्फ्यू का अनुपालन सुनिश्चित कराने ग्राउंड पर उतरे थे.
इसे भी पढ़ेः GMCH में 2 कोरोना मरीजों की मौत, एक सप्ताह में 6 लोगों की गई जान
डीएम ने की लोगों से अपील
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते चैन को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का शत प्रतिशत पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग तथा दो गज की दूरी का शख्ती के साथ पालन करें. बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों से निर्धारित जुर्माना वसूल किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि लोगों को माइकिंग के माध्यम से लगातार जागरूक किया जा रहा है. उनसे अपील की जा रही है कि वे बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले. आवश्यक कार्य हो तो घर से निकलते वक्त मास्क व फेस कवर का प्रयोग करें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. कहीं भी लोग इकट्ठा नहीं होंगे. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त है.