बेतिया: गंडक बराज से पानी डिस्चार्ज कम होने के साथ ही दियारा क्षेत्र से पानी उतरने लगा है. लेकिन अभी भी रिहायशी क्षेत्रों में समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि फिर भी प्रशासन की ओर से सावधानी बरतनी शुरू हो गई है. इसको लेकर भितहा के सीओ शिवेन्द्र कुमार ने इलाके में 97 त्रिपाल का वितरण किया.
बेतिया: CO ने भितहा में बांटे 97 त्रिपाल, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन की पहल - tripal distribution in betiah
गंडक बराज से पानी कम होने के बाद इलाके के सीओ ने लोगों के बीच राहत कार्य की शुरुआत की है. सीओ ने लोगों के बीच त्रिपाल का वितरण किया है.
bettiah
गुरुवार की शाम भितहा सीओ ने त्रिपाल का वितरण किया. साथ ही लोगों को खुले में रहने से बचाव की तरफ पहल की. ताकि पानी की समस्या से लोग अपनी जान बचा सके.
सुविधाओं का रखा जा रहा ख्याल
सीओ शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवार के लोगों को हर सरकारी सहायता मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि त्रिपाल के साथ सूखा खाद्य सामग्री के वितरण करने की प्रक्रिया चल रही है.