पश्चिमी चंपारण (बेतिया):देश के अन्य राज्यों में एक बार फिर सेकोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. बिहार में भी दिसंबर के (Increase Of Corona Cases In Bihar) महीने में कोरोना के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. इसी को लेकर नरकटियागंज के अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना के संभावित तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है. सिविल सर्जन ने अस्पताल का निरीक्षण कर ऑक्सीजन प्लांट और कोविड अस्पताल में बेडों को दुरुस्त करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कोरोना के (New Variant Of Corona) नए वेरिएंट को लेकर अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में हुआ कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 77 नए मरीज, गया-पटना बना हॉट स्पॉट
वहीं, नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में अब ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से 24 घंटे बेड पर मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया होगी. पाइप लाइन से आपूर्ति होने वाले ऑक्सीजन प्लांट की सिविल सर्जन ने जांच की. अस्पताल प्रशासन को मरीजों के आवश्यकतानुसार बेड मुहैया कराने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. हालांकि, अनुमंडलीय अस्पताल में विगत एक साल से पाइप लाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर काम किया जा रहा था. मरीजों को अब बेड पर ऑक्सीजन की किल्लत नहीं उठानी पड़ेगी.