बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतियाः बढ़ रहा गंडक नदी का जलस्तर, बराज से छोड़ा गया 1.24 लाख क्यूसेक पानी - risk of flood in gandak river

लगातार हो रहे बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. जिसके बाद बराज से 1 लाख 24 हजार 800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिससे निचले इलाके में पानी बढ़ने खतरा है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Jun 22, 2020, 2:31 AM IST

बेतियाः जिले में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण वाल्मीकि नगर से होकर गुजरने वाली गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश ने गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा दी है. ऐसे में गंडक बराज से 1 लाख 24 हजार 800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

सता रहा बाढ़ का खतरा
गंडक बराज से छोड़े गए 1 लाख 24 हजार 800 क्यूसेक पानी के बाद संभावना जताई जा रही है कि गंडक नदी के निचले हिस्से में पानी की वृद्धि हो सकती है. नदी में पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए अधिकांश फाटकों को खोल दिया गया है.

खोल दिए गए हैं बराज के अधिकांश फाटक

बराज कर्मियों को किया गया अलर्ट
गंडक बराज के सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि इस बराज से निकलने वाली तिरहुत मुख्य नहर में 4800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं, नेपाल की मुख्य पश्चिम नहर में 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. बराज कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है.

बराज के फाटक से निकलता पानी

पलायन कर रहे हैं लोग
बता दें कि बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए बैरिया के दियारा के इलाके से ग्रामीण सुरक्षित जगहों की तरफ जाने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details