पश्चिम चंपारण:बेतिया बिहार के लिए रोल मॉडल बन गया है. चनपटिया स्टार्टअप जोन का सीएम नीतीश कुमार ने 2020 के आखिरी दिन निरीक्षण किया था. आज उसी चनपटिया का नवप्रवर्तन स्टार्टअप जोन पूरे बिहार में रोजगार सृजन करने का रोल मॉडल बन गया है. बिहार सरकार उद्योग निदेशालय ने राज्य के सभी जिला के उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को पत्र जारी किया है. सभी बेतिया के चनपटिया में बने स्टार्टअप जॉन का अध्ययन करें और अपने अपने जिले में चनपटिया के तर्ज पर उद्योग लगाए और रोजगार सृजन पैदा करें.
चनपटिया बना रोजगार सृजन
चनपटिया में 11 से 13 तारीख तक सभी प्रमंडलों के महाप्रबंधक का आने का सिलसिला जारी रहा. जिलों के उद्योग विभाग के महाप्रबंधकों चनपटिया के स्टार्टअप जोन का अध्ययन किया. नालंदा, वैशाली, मधुबनी और अन्य जिलों के महाप्रबंधक ने बताया कि चनपटिया बिहार का विकास मॉडल है और अब हम लोग भी उसी तर्ज पर अपने जिले में रोजगार सृजन करेंगे.
'विभाग के आदेश पर सभी जिलों के महाप्रबंधक चनपटिया आ रहे हैं. उसका अध्ययन कर रहे हैं. चनपटिया रोल मॉडल बन गया है. अभी और भी काम करना है, अभी और उद्यमियों और मजदूरों को रोजगार देना है.'- कुंदन कुमार,डीएम