पश्चिम चंपारण:प्रेमी जोड़ों के लिए बेतिया पुलिस देवदूत बन गई. बेतिया पुलिस दो दिनों में दो अलग-अलग जगहों के प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने सुरक्षा दी है. एक जोड़ा ने अपने धर्म रीति रिवाज से मंदिर में शादी रचाई थी. दूसरे जोड़े ने रीति रिवाज से निकाह कर ली है.
पढ़ें:3 साल पहले जहानाबाद से अगवा, UP के रास्ते पहुंची राजस्थान, भाई को बिन ब्याही मां के रूप में मिली बहन
युवक को भेजा जेल
एक प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी रचा वीडियो वायरल कर अपने परिजनों से पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जिस पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों से संपर्क कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया था. जिन्हें गुरुवार देर शाम कोर्ट में पेशी किया गया. कोर्ट ने युवक को जेल भेज दिया है.
एसपी से लगाई गुहार
वहीं, दूसरी प्रेमी जोड़ा बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के पास पहुंचा और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई. प्रेमी जोड़े अपने परिजनों से ही सुरक्षा की गुहार लगाई है. मो. इमरोज अहमद ने एसपी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी हलीमा खातून के पिता और भाई उनलोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. बता दें कि 16 फरवरी को अपने धर्म रीति रिवाज से निकाह कर लिया था.
इस पूरे मामले में एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया है कि प्रेमी जोड़े की सुरक्षा के लिए नगर थाना को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. अगर दोनों बालिग हैं तो दोनों को सुरक्षा दी जाएगी.