बेतिया: यहां के हिच्छोपाल गांव में पिछले कुछ दिनों से भूमि विवाद का मामला चल रहा था. बुधवार को जमीन विवाद में सुदेश महतो को उसके रिश्तेदारों ने ही लाठियों से बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
आधी रात हुई घटना
बताया जा रहा है कि विवादित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू होने को है. बुधवार की रात 2 बजे के करीब कुछ लोग सुदेश महतो के घर के पास पहुंच गए. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे. गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.
घायल पीड़ित से बातचीत करते हुए पुलिस को की कई बार शिकायत
पीड़ित सुदेश का कहना है कि वह लगातार इस मामले को लेकर साठी थाना के एसपी और एसडीपी को शिकायत कर चुका है. इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसका खामियाजा आज वह भुगत रहा है.
कोर्ट के आदेश के बावजूद हुआ निर्माण कार्य
दरअसल पिछले कुछ दिनों से हिच्छोपाल गांव निवासी सुदेश महतो, पिता रामनाथ महतो और उनके रिश्तेदार के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद यह मामला नरकटियागंज एसडीओ कोर्ट में गया. कोर्ट ने आदेश दिया कि उस विवादित जमीन पर कोर्ट के आदेश के बिना कोई कार्य नहीं होगा.लेकिन इसके बावजूद उस जमीन पर रातो-रात सुदेश महतो के रिश्तेदारों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. इसका विरोध सुदेश महतो ने किया. जिसके बाद रिश्तेदारों ने उसकी पिटाई कर दी.
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां जमीन विवाद में कितनी बार हत्याएं भी हो चुकी है. इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस में कई बार की गई है. इसके बावजूद पुलिस इन मामलों को निपटाने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं लोगों ने बतया कि पुलिस जानबूझ कर मौन बनी हुई है.