बेतिया: पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी में जुट चुकी हैं. वहीं यहां से बीजेपी सांसद डॉ संजय जयसवाल ने जीत की हैट्रिक लगाने का दावा किया है. ईटीवी भारत से उन्होंने खास बीतचीत की.
पश्चिमी चंपारण से बीजेपी ने फिर से अपना उम्मीदवार यहां के मौजूदा सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल को बनाया है. वह लगातार इस सीट से दो बार सांसद चुने जा चुके हैं. डॉ संजय ने इसबार भी भरोसा जताया है कि भारी मतों से वह चुनाव जीतेंगे.
डा संजय जायसवाल से खास बातचीत ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं मतदाताओं के दिल में बसता हूं. उन्होंने कहा कि अगर मैं जीत कर आता हूं. तो सबसे पहले मेरी प्राथमिकता होगी कि जो भी लंबित परियोजना है उसे पूरा करूंगा. इस पार्टी का उद्देश्य विकास करना है इसलिए सांसद निधि में मिले पैसों का सही तरीके से कैसे उपयोग किया जाता है यह मैं जानता हूं.
बता दें कि 2009 में हुए चुनाव में बीजेपी की जीत हुई और डॉ संजय जायसवाल इस सीट से चुनाव जीत के संसद पहुंचे. वहीं साल 2014 के चुनाव में भी डॉ संजय जायसवाल की ही जीत हुई. 2014 में उन्होंने जदयू उम्मीदवार और फिल्म निर्देशक प्रकाश झा को हराया था.
डॉ. संजय जयसवाल को 3,71,232 वोट मिले थे, जबकि प्रकाश झा को 2,60,978 वोट मिले. 29 नवंबर 1965 में जन्मे डॉ संजय जयसवाल पेशे से डॉक्टर हैं. पिछले 5 सालों के दौरान लोकसभा में उनकी उपस्थिति 88% रही है और इस दौरान उन्होंने 96 डिबेट में हिस्सा लिया है,और 336 प्रश्न पूछे हैं.