बिहार

bihar

ETV Bharat / state

45 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

बिहार सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी शराब की लगातार तस्करी जारी है. रविवार को बेतिया में पुलिस ने 45 बोतल शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

शराब तस्कर
शराब तस्कर

By

Published : Dec 13, 2020, 4:57 PM IST

पश्चिमी चंपारणःशराब बंदी होने के बावजूद जिले लगातार तस्करों के पास से शराब बरामद हो रही है. पुलिस प्रशासन शराबी व शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान उसके बावजूद भी लगातार शराब तस्करी हो रही है. रोजाना शराब की खेप सीमावर्ती थानों पर पकड़ी जा रही है इससे सीमावर्ती चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

भितहा थाना क्षेत्र के रेड़हा गांव में गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक कारोबारी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने यूपी निर्मित देसी शराब की 45 बोतल जब्त की. वही पुलिस को देख भाग रहे कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवम उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज जेल भेज दिया.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

वहीं इस संबंध में भितहा थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोपी शाह के घर शराब की बिक्री होती है. सूचना के आधार पर हमने छापामारा तो यूपी निर्मित शराब बरामद की गयी है. शराब की तस्करी करने वाले के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details