पश्चिम चंपारण(बेतिया):कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. डीएम के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय और अनुमंडल मुख्यालय में विशेष जांच अभियान चलाया गया.
बेतिया: लॉकडाउन को लेकर जांच अभियान तेज, नियम उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई
बेतिया के नरकटियागंज में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रशाशन लगातार ऐहतियात बरत रहा है. लोगों से मास्क पहनकर विशेष परिस्थिति में निकलने का अनुरोध किया जा रहा है.
उल्लंघन करने पर कार्रवाई
इस दौरान लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. कईयों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं, मैनटाड़ के मेला चौक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जांच की गयी. बिना मास्क के चलने वालों से जुर्माना वसूला गया.
'मास्क पहनना अनिवार्य'
बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं पूरी जांच अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे थे. पलपल की खबर वाट्सएप के माध्यम से ले रहे थे. बीडीओ राज किशोर प्रसाद ने कहा कि सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके साथ ही लॉकडाउन का पालन करना है. बेवजह सड़क पर घुमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.