पश्चिम चंपारण: बेतिया एसपी निताशा गुड़िया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिकारपुर थाना के एसआई श्याम बहादुर ठाकुर और मुंशी वॉयरलेस ऑपरेटर माधव को निलंबित कर दिया है. बेतिया एसपी की इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.
बेतिया एसपी ने शिकारपुर थाना के दो अधिकारियों को किया निलंबित, वायरल वीडियो में ले रहे थे रिश्वत - betiah news
जिले की एसपी निताशा गुड़िया ने वायरल वीडियो के आधार पर ये कार्रवाई की है. ईटीवी भारत ने इसको प्रमुखता दिखाया था. जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई की.
दरअसल, बेतिया एसपी ने यह कार्रवाई शिकारपुर थाना के एक वायरल वीडियो के आधार पर किया है. वीडियो में शिकारपुर एसआई व वॉयरलेस ऑपरेटर एफआईआर के लिए पीड़ित से पैसे की डिमांड करते नजर आ रहे थे. जिसके बाद उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद बेतिया एसपी निताशा गुड़िया ने ईटीवी भारत से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.
बता दें कि एक शिकारपुर थाना के मुंशी वॉयरलेस ऑपरेटर माधव वीडियों में साफ साफ बोलते नजर आ रहे थे कि अगर एफआईआर करनी है तो बड़ा बाबू को खर्चा देना होगा. बिना खर्च किए कोई काम नहीं हो सकता. तो वहीं दूसरे वीडियो में शिकारपुर थाना प्रभारी पीड़ित को डराते व धमकाते नजर आ रहे थे. जबकि तीसरे वीडियो में पीड़ित से शिकारपुर थाना के एसआई श्याम बहादुर ठाकुर एफआईआर के लिए पैसे लेते नजर आ रहे थे. जिसके बाद पीड़ित ने बयान दिया था की एफआईआर के लिए उसे थाने में पैसा देना पड़ा था. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था.