बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ बेतिया पुलिस ने चलाया अभियान, यातायात नियमों के उल्लंघन पर 78 का काट दिया चालान

बेतिया में पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर नशा और यातायात नियमों का उल्लंघन के खिलाफ अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान अवैध शराब और अवैध हथियार बरामद किया गया. इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 78 लोगों पर जुर्माना लगाया.

Betia police
बेतिया एसपी

By

Published : Dec 14, 2020, 10:28 PM IST

पश्चिम चंपारण:पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर बेतिया जिले में शनिवार और रविवार को अलग-अलग मामलो में अभियान चलाया गया. इस दौरान 157 लीटर शराब बरामद किया गया. जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 78 लोगों को चालान दिया गया.

शराब के साथ अवैध हथियार बरामद
बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ ने बताया कि समकालीन अभियान के दौरान 157 लीटर देसी शराब और 11 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. इस दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस और सेलफोन जब्त किया है.

पढ़ें:रोहतास में पेट्रोल पंप मालिक की हत्या, अपराधियों ने राहुल के सीने में मारी 3 गोलियां, देखते रह गए पिता

यातायात नियमों का उल्लंघन
वहीं एसपी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान आधे-अधूरे कागजात और यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 42 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया. जबकि बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगह पर घूमने वाले लोगों से 7700 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details