बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ठ्रीय लोक अदालत 13 को, न्यायाधीशों ने प्रचार रथ को किया रवाना - National Lok Adalat

बेतिया में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन होगा. इस बारे में जनता को अवगत कराने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश (District and Sessions Judge) की ओर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी व अन्य
प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी व अन्य

By

Published : Aug 10, 2022, 1:12 PM IST

बेतिया (प. चंपारण): बेतिया जिला व्यवहार न्यायालय में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है. इसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से प्रचार रथ को हरी झंडी (flagged off the campaign chariot) दिखाकर रवाना किया गया. इस नेशनल लोक अदालत में सुलह- समझौता के आधार पर वादों का निपटारा किया जाएगा.

सुलह- समझौते के आधार पर वादों के तुरंत निपटारा मकसद: जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी चंपारण बेतिया के तत्वाधान में 13 अगस्त को नेशनल लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय बेतिया के प्रांगण में होना है. सुलह- समझौते के आधार पर वादों के तुरंत निपटारा के लिए सभी जिलावासियों की भागीदारी एवं सहयोग की अपील की गई है. इसके लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी और फेमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश गोपाल जी की ओर से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें:- पटना: अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत का किया बहिष्कार, जज बोले- आम आवाम की समस्याओं के निदान के लिए आगे आएं

हर तीन महीने पर होता है राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन :जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार धीरेंद्र राजाजी ने बताया कि समाज में सामंजस्य व सौहार्द कायम हो, लोग एक- दूसरे से हाथ मिलाएं और बिना खर्च के अपने वादों का निपटारा करें, यही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार का उद्देश्य है. इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक 3 महीने पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. इसी की सफलता के लिए बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश और फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की ओर से प्रचार रथ को रवाना किया गया है.

ये भी पढ़ें:- Patna High Court: राष्ट्रीय लोक अदालत में 200 मामलों का हुआ निपटारा, 7 बेंचों का किया गया था गठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details