बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांस से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या का शक - West Champaran Crime News

बेतिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक बांसवाड़ी से एक अधेड़ का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या कर उसके शव को बांस के सहारे फंदे से लटका दिया है.

बांस से लटका मिला अधेड़ का शव
बांस से लटका मिला अधेड़ का शव

By

Published : Aug 9, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 5:08 PM IST

बेतिया : जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र (Gopalpur police station area of ​​the Bettiah district) के शिवाघाट गांव के पास एक शव मिला है. यह शव एक बांसवाड़ी में बांस के सहारे फंदे से लटका हुआ है और अधेड़ व्यक्ति (Middle-aged man) का है. फंदे से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र शिवा घाट मलाही टोला गांव निवासी हीरालाल साहनी के रूप में हुई हैं.

ये भी पढ़ें :- बेतिया में युवक का पेड़ पर लटकता शव बरामद, परिजनों ने लगाया जमीन विवाद में हत्या का आरोप

हत्या के बाद शव को लटकाने की आशंका: घटना की सूचना मिलने पर गोपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया स्थित जीएमसीएच भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने हत्या कर शव को लटका दिया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी :मामले में गोपालपुर के थाना प्रभारी राजरूप राय ने बताया कि शिवाघाट मलाही टोला गांव निवासी हीरालाल साहनी (48) वर्ष का शव शिवा घाट के पास बांसवाड़ी में एक बांस के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला है. पुलिस शव को कब्जें में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. उल्लेखनीय है कि बेतिया जिले में इस तरह से संदेहास्पद परिस्थितियों में पिछले माह भी एक पेड़ से लटका युवक का शव मिला था.

ये भी पढ़ें :- कल से लापता 18 साल के साहिल का शव पोखर से बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

Last Updated : Aug 9, 2022, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details