बेतिया:जिले मेंशांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर अधिकारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. चुनाव में जो भी लोग शांति भंग करेंगे, उनके ऊपर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
बेतिया: कैम्प कोर्ट लगाकर आरोपियों से भरवाया गया बेल - बेतिया समाचार
जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. वहीं चुनाव में शांति भंग करने वालों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं जिले में लोगों से बंधपत्र भरवाया गया है.
कैम्प कोर्ट में दी गई जमानत
जिले के भितहा थाना परिसर मे एएसडीएम सरफराज नवाज की अध्यक्षता में कैम्प कोर्ट लगाकर 107 के तहत हुए लोगों पर कार्रवाई में बंधपत्र भरवाया गया है. इसके साथ ही उन्हें बेल दिया गया है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भितहा पुलिस ने 85 लोगों पर 107 और 116 कार्रवाई के लिए अनुशंसा की थी. इसमें न्यायालय के माध्यम से लोगों को उपस्थित होकर बंधपत्र भरकर बेल लेना था.
सुदूर क्षेत्र के कारण लगा कैम्प कोर्ट
सुदुर क्षेत्र होने और लोगों के परेशानी को देखते हुए थाना पर ही कैम्प लगाया गया है. यहीं से बंधपत्र भरवाकर उनका बेल दिया गया. वहीं उन लोगों को चेतावनी दी गई है कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अशांति न फैलाये नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी सहित थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.