बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अस्पताल में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, कई लोग हुए जख्मी - bihar news

आरा सदर अस्पताल में पैसो के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. घटना में कई लोग जख्मी हो गए है.

अस्पताल

By

Published : Feb 20, 2019, 2:51 PM IST

आराः सदर अस्पताल बुधवार को उस वक्त रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. जब इलाज कराने आए दो गुट आपस में उलझ कर झड़प पर उतारु हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के प्रकाशपुरी मोहल्ला निवासी हरेंद्र प्रसाद के बेटे विकास कुमार का पड़ोस के ही कुछ लोगों के साथ पैसे के लेनदेन पर कई दिनों से विवाद चल रहा था. बुधवार की सुबह उन्हीं बदमाशों ने विकास के घर में पहले मारपीट की. मारपीट देखते ही विकास का पिता हरेंद्र बीचबचाव करने लगे. इस बीच बदमाशों ने विकास के पिता पर भी हमला बोल दिया. जिसमें पिता हरेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

घटना की जानकारी देते परिजन

अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल

घटना के बाद परिजनों ने हरेंद्र को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां दबंगों ने दोबारा घरवालों से मारपीट की. विकास ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने विकास पर चाकू से वार कर दिया. जिसमें विकास समेत दूसरे पक्ष के कई लोग जख्मी हो गया. घटना को लेकर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मामला बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details