बेतिया:गांव में बारात घुमाने के दौरान बाराती DJ पर भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) बजाकर डांस कर रहे थे. गांव के कुछ लोगों को यह मंजूर न था. गांव के लोगों ने बारातियों को पहले गाना बंद करने को कहा. बाराती न माने तो गांव की सड़क युद्ध का मैदान बन गया.
यह भी पढ़ें-अररिया में दबंगों ने जबरन जोता खेत, विरोध पर दोनों ओर से जमकर चलीं लाठियां, देखें VIDEO
गांव के लोग लाठी और बांस लेकर बारातियों पर टूट पड़े. जो सामने आया उसे पीटा गया. चोट लगने से कई सड़क पर बेहोश होकर गिर गए. लड़की के परिजनों को सूचना मिली तो वे बारातियों को बचाने के लिए आये. गांव के लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले और ईंट पत्थर फेंके गये. घटना पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड के पिपरा जगीराहां गांव की है.
डीजे बंद कराने के लिए हुआ विवाद
मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने इस मामले में संज्ञान लिया है. पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जगीराहां गांव में राजकुमार पासवान की बेटी की शादी के लिए बारात आई थी. बारात घूमने के दौरान डीजे पर भोजपुरी गाना बज रहा था. इसी दौरान गांव के कुछ युवक गाना बंद कराने लगे. इसी को लेकर मारपीट हो गई.