बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटके हुए भालू ने महिला पर किया हमला, लगाने पड़े 7 टांके - भालू ने महिला पर हमला कर दिया

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) से भटके भालू ने महिला पर हमला कर दिया. इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे अस्पताल में इलाज कराया गया. इधर घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पढ़िये पूरी खबर.

बगहा में भालू का अटैक
बगहा में भालू का अटैक

By

Published : Mar 8, 2022, 10:08 PM IST

बगहा (पश्चिम चंपारण): बिहार के पश्चिम चंपराण जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे इलाके में जंगली जानवरों का हमला अक्सर होते रहता है. इसी कड़ी में वाल्मिकी टाइगर रिजर्व से भटककर रिहायशी इलाके में आए एक भालू ने महिला पर हमला कर दिया (Bear Attacked Woman In Bagaha). इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

ये भी पढे़ं-गन्ने के खेत में छिपे भालू ने युवती पर किया हमला, चबा गया ललाट

भालू ने किया हमला:घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. परिजनों के मुताबिक सुनैना देवी अपने पति और बच्चों के साथ घर में थी. उसी दौरान वन क्षेत्र से भटककर एक भालू पहुंच गया और हमला कर दिया. जिसमें सुनैना देवी बुरी तरह से जख्मी हो गई. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने महिला को वाल्मिकी नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज कराया.

भालू की तलाश में वन विभाग:डॉक्टरों ने इलाज के दौरान घायल महिला को 7 टांके लगाए हैं. फिलहाल महिला खतरे से बाहर है. रिहायशी इलाके में भालू के चहलकदमी के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी है. जिसके बाद विभाग के कर्मी भालू के तलाश में हैं कि भालू अभी गांव के आसपास है या जंगल की तरफ भाग गया है.

ये भी पढे़ं-Tiger Attack: बगहा में घात लगाए बाघ ने युवक को मार डाला

ये भी पढे़ं-बगहा: गांव में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों और मवेशियों पर किया हमला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details