बगहा (पश्चिम चंपारण): बिहार के पश्चिम चंपराण जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे इलाके में जंगली जानवरों का हमला अक्सर होते रहता है. इसी कड़ी में वाल्मिकी टाइगर रिजर्व से भटककर रिहायशी इलाके में आए एक भालू ने महिला पर हमला कर दिया (Bear Attacked Woman In Bagaha). इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढे़ं-गन्ने के खेत में छिपे भालू ने युवती पर किया हमला, चबा गया ललाट
भालू ने किया हमला:घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. परिजनों के मुताबिक सुनैना देवी अपने पति और बच्चों के साथ घर में थी. उसी दौरान वन क्षेत्र से भटककर एक भालू पहुंच गया और हमला कर दिया. जिसमें सुनैना देवी बुरी तरह से जख्मी हो गई. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने महिला को वाल्मिकी नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज कराया.