बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में भालू के हमले में टाइगर रिजर्व का वनकर्मी जख्मी, चबा गया खोपड़ी - गोनौली रेंज में भालू

बगहा टाइगर रिजर्व के गोनौली रेंज में भालू ने गश्त कर रही वनकर्मी पर हमला कर दिया. भालू के हमले में वनकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. भालू छिपकर जंगल में बैठा था. वनकर्मी उसे नहीं देख पाया और उसकी जद में चला गया. पढ़ें पूरी खबर...

Bear Attack in Bagaha
Bear Attack in Bagaha

By

Published : Aug 20, 2022, 11:06 AM IST

बगहा : बिहार केबगहा टाइगर रिजर्व (Bagaha Tiger Reserve) एरिया में गश्ती कर रहे वनकर्मी पर भालू ने अचानक हमला (Bear Attack in Bagaha ) कर दिया. वनकर्मी को संभलने तक का भी मौका नहीं मिला. मामला गोनौली रेंज का है. जहां गश्ती कर रहे कैटल गार्ड पर भालू ने हमला (Bagaha Tiger Reserve Cattle Guard) कर दिया और उसकी खोपड़ी चबा गया. बता दें कि वनकर्मी संविदा पर तैनात है. उसे गंभीर हालत में जीएमसीएच रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में मगरमच्छ ने स्नान करने गये युवक को गंगा में खींचा, पैर चबाकर बुरी तरह घायल कर दिया

चबा गया कैटल गार्ड का सिर: बता दें कि टाइगर रिजर्व एरिया में अक्सर जानवरों के हमले की खबरें सामने आतीं रहतीं हैं. इसी क्रम में एक बार फिर भालू ने वनकर्मी पर अटैक किया है. बताया जा रहा है कि वनकर्मी गोनौली रेंज में गश्ती कर रहा था. गार्ड जंगलों की ओर बढ़ता जा रहा था. झाड़ियों में छिपकर बैठे भालू पर गार्ड की नजर ही नहीं गई. इतने में भालू ने अचानक से हमला कर दिया. जब तक संभलता भालू ने उसे अपनी जद में ले लिया था.

GMCH रेफर: कैटल गार्ड के सिर में भालू ने केनाइन दांत गड़ा दिए हैं. बचाव में हाथ से भालू को रोकने पर हाथ के मांस को भी भालू ने नोंच लिया है. चोट से लगातार खून का रिसाव हो रहा है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे वन विभाग की टीम जीएमसीएच लेकर (Tiger Reserve Forest staff injured) गई है. उसकी हालत गंभीर है. परिवार वालों को भी वन विभाग ने सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details