बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बूथों पर सुविधाएं बहाल करने के लिए BDO ने विभागीय अधिकारियों को लिखा पत्र

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद तैयारियां तेज हो गई है. आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग बूथों पर इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि कोरोना के बीच मतदान कराया जा सके.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Oct 1, 2020, 8:02 PM IST

बेतिया(नरकटियागंज):कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. तारीखों की घोषणा किए जाने के बाद जागरुकता अभियान तेज हो गया है. वहीं मतदान के लिए बूथों को चिन्हित कर वहां सुविधाएं भी बहाल की जाने लगी हैं. इस क्रम में बीडीओ ने प्रखंड के करीब सभी बूथों पर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा है.

बीडीओ ने बूथों का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को कई निर्देश गिए हैं. साथ ही जल्द से जल्द मतदान केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है. ताकि सुविधाओं को पूर्ण किया जा सके और कोरोना संक्रमण के बीच शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव हो.

बीडीओ ने दी जानकारी
मौके पर बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि बूथ पर चापाकल, शौचालय के लिए पीएचईडी विभाग और विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. इसके लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है. इसके माध्यम से उन्हें समस्याओं से अवगत कराया गया है ताकि मतदान तक बूथों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details