बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बीडीओ ने टीकाकरण केंद्र का लिया जायजा, लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील

नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के बिनवलिया में बीडीओ सतीश कुमार ने कोविड-19 टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को टीका लगाने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने लोगों के बीच मास्क का वितरण कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को भी कहा

बेतिया
बेतिया

By

Published : May 2, 2021, 3:26 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के बिनवलिया पंचायत के प्राथमिकी विद्यालय में बीडीओ सतीश कुमार नेकोविड-19टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. बीडीओ ने गांव-गांव पहुंचकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से टीका लेने की अपील की.

यह भी पढ़ें: कोरोना का डरावना सच- महज तीन महीने में ही पिछले साल के करीब पहुंचने को तैयार मौतों का आंकड़ा

उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने की अपील की. साथ ही कहा कि सभी मास्क जरूर पहनें, समाजिक दूरी बनाये रखें. बिना जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलें. हाथ साबुन से धोते रहें. वहीं, बिनवलिया पंचायत की मुखिया मीरा देवी ने भी कोविड का वैक्सीन लगायी. साथ ही पंचायत के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मास्क के साथ दो गज दूरी का पालन अवश्य करें.

इस दौरान बीडीओ सतीश कुमार ने लोगों के बीच मास्क वितरण किया. वहीं, जन जागरूकता से कोरोना को हराने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details