बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: PM आवास योजना को लेकर BDO ने की बैठक, आवास सहायकों को लापरवाही पर दी चेतावनी - बीडीओ बिड्डू कुमार

बेतिया में बीडीओ ने पीएम आवास को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने पर आवास सहायक को फटकार लगायी. साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी.

bettiah
पीएम आवास को लेकर बैठक

By

Published : Aug 6, 2020, 3:55 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):पिपरासी प्रखंड सभागार में पीएम आवास को लेकर बीडीओ बिड्डू कुमार राम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. बैठक में बीडीओ ने एक-एक पंचायत के आवास सहायकों से आवास की प्रगति की जानकारी ली.

हस्तानांतरण करने का आदेश
समीक्षा बैठक में बलुआ पंचायत में ज्यादा लापरवाही देखने को मिली. जहां एक वर्ष से अधिक समय से लाभुकों की राशि हस्तानांतरण नहीं हुई थी. इसको लेकर बीडीओ ने संबंधित आवास सहायक को फटकार लगाते हुए जल्द हस्तानांतरण करने का आदेश दिया. वहीं भगड़वा में भी कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया.

आवास की नहीं भेजी गई राशि
मंझरिया पंचायत में 15 आवास की राशि नहीं भेजी गई थी. जिस पर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में उपस्थित आवास कर्मियों को बीडीओ ने सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत आवास पूर्ण होना चाहिए. अगर कहीं से कोई अनियमितता मिली तो कार्रवाई से कोई बच नहीं सकता है.

बैठक में मौजूद अधिकारी

आवास सहायकों को दी चेतावनी
बैठक में कुछ कर्मियों और जनप्रतिनिधियों की मिली-भगत से आवास में अवैध उगाही का मामला भी सामने आ रहा है. इसमें मुखिया और वार्ड सदस्य आवास कर्मी से मिल कर 15 से 20 हजार रुपये की अवैध उगाही कर रहे हैं. इसको लेकर बीडीओ ने आवास पर्यवेक्षक के साथ आवास सहायकों को चेतावनी दी कि अगर जिस दिन सबूत हाथ लग गया तो प्राथमिकी के साथ सेवामुक्ति की भी अनुसंशा की जाएगी.

कई अधिकारी रहे मौजूद
बीडीओ ने आवास पर्यवेक्षक से कहा कि आवश्यकता के अनुसार आवास सहायकों के पंचायतों को बदलने के कारण और एक स्थान पर ज्यादा दिन से रहने के कारण उनमें अनियमितता करने की ज्यादा संभावना है. बैठक में आवास पर्यवेक्षक जय प्रकाश, ओमप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details