बेतिया:जिले में कोविड-19 के दौरान हो रहे मतदान को लेकर काफी सावधानियां बरती जा रही है. इस कोरोना काल में चुनाव कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. इसे लेकर बीडीओ ने विकास मित्र और स्वच्छाग्रही के साथ बैठक का आयोजन किया. इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
बैठक का आयोजन
कोविड-19 को लेकर बूथों पर स्वच्छता व सुरक्षा की तैयारी को लेकर विकास मित्र और स्वच्छाग्रही के साथ एक साथ बैठक हुई. इसमें सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सतीश कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता और प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आशुतोष कुमार शामिल रहें. इस बैठक में 7 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए कोविड-19 को लेकर तैयारी की समीक्षा की गई.
चुनाव को लेकर बीडीओ ने बैठक की ग्लव्स को लेकर निर्देश जारी
इस बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दिन जो भी मतदाता आएंगे, उन्हें ग्लव्स अवश्य दिया जाए. इसके पश्चात ग्लव्स का प्रयोग करने के बाद उसे डस्टबिन में रखवाया जाए. इसके साथ ही डस्टबिन में रखे गए कचरा का उठाव दो बार कराया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि कचरा उठाव के पश्चात उसे अनुमंडल अस्पताल में लाया जाएगा. इसके अलावा मतदाताओं को मास्क लगाकर पहुंचने और बनाए गए गोला में खड़ा कर मतदान करने को लेकर निर्देश जारी किया.
चुनाव को लेकर बीडीओ ने बैठक की बूथों को किया जाएगा सैनिटाइज
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मतदान के एक दिन पूर्व और मतदान के दिन सभी बूथों को सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ कई आवश्यक निर्देश भी दिए.