बेतिया:जिले के नरकटियागंज प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में नए और पुराने लंबित रिक्तियों को भरने के लिए मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. 86 रिक्तियों को भरने को लेकर बीडीओ ने विकास मित्रों के साथ बैठक कर 31 अक्टूबर तक रिक्तियां भरने का निर्देश दिया.
बेतिया: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में लंबित योजनाओं को लेकर बीडीओ ने की बैठक - bettiah
नरकटियागंज प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में नए और पूराने लंबित रिक्तियों को भरने के लिए मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया.
बेतिया
वहीं बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का सीधा लाभ पंचायत के एससी, एसटी एवं ईबीसी को मिलेगा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में जागरूगता और तेजी लाने का भी निर्देश दिया.
पंचायतों में बहाल होगी परिवहन सुविधा
बैठक के दौरान परिवहन योजना से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की गई. बीडीओ ने कहा कि इस योजना से पंचायतों में परिवहन सुविधा बहाल होगी. गांव भी तेजी से विकास की मुख्य धारा से जुड़ जाएगा.