बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: किसान आंदोलन के समर्थन में बापू की कर्मभूमि से किसानों का जत्था दिल्ली रवाना

किसान आंदोलन के समर्थन में जिले से किसानों का एक जत्था रवाना किया गया है. इस जत्था को रवाना करने से पहले कहा गया कि तीनों कृषि कानून को खत्म करने तक आंदोलन जारी रखेंगे.

batch of farmers sent Delhi in support of farmers movement
batch of farmers sent Delhi in support of farmers movement

By

Published : Jan 21, 2021, 3:42 PM IST

पश्चिम चंपारण:कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए जिले के चनपटिया ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन और ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले किसानों का एक जत्था दिल्ली भेजा गया. ये जत्था बापू की कर्मभूमि और चंपारण की गोद में बसे वृंदावन आश्रम से गए हैं.

दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समर्थन में गए किसानों का जत्था चंपारण के किसानों का संदेश ले गए हैं. इस जत्थे का नेतृत्व संघ के नेता सह विधायक सूर्यकांत पासवान कर रहे हैं. जत्था को दिल्ली रवाना करने से पहले वृंदावन आश्रम में गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभा आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें:- CM नीतीश कुमार पहुंचे राजगीर, योजनाओं की प्रगति का लेंगे जायजा

तीनों कृषि कानून वापस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन
इस मौके पर एटक नेता ओमप्रकाश क्रान्ति ने कहा कि आप दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को चम्पारण के किसानों की ओर से संदेश दें. हम सभी एक जुट हैं. चम्पारण के किसान पंडित राजकुमार शुक्ल, प्रजापति मिश्र, शेख गुलाब, बतख मियां और शीतल राय के वंशज हैं और आज भी हमारे शरीर में वही लहू बह रहा है जो हमारे पूर्वजों के शरीर में बहता था. हम किसी की गुलामी सहने के लिए तैयार नहीं हैं और ना ही अपना खेत खलिहान खोने के लिए तैयार हैं. किसान तीनों कृषि कानून की वापसी होने तक आंदोलन जारी रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details