बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: इस तालाब में कभी भी हो सकता है हादसा, नहीं की गई है बैरिकेडिंग - बगहा प्रखंड 2 का तालाब

बगहा के प्रखंड दो में बने तालाब में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस तालाब में बैरिकेडिंग नहीं की गई है. जिसकी वजह से इसमें बच्चों के गिरने का खतरा बना रहता है.

bagha
बगहा प्रखंड दो के परिसर में बना तालाब

By

Published : Jul 2, 2020, 6:06 PM IST

बेतिया (बगहा): प्रखंड दो के परिसर में बना तालाब मौत को दावत दे रहा है. जिसमें कभी भी बच्चे और बुजुर्ग गिरकर अपनी जान गंवा सकते हैं. पोखर के चारों तरफ से खुले होने के कारण उसमें बच्चे और बुजुर्ग के गिरने का खतरा बना हुआ है.

पोखर में नहीं है बैरिकेडिंग
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड बगहा दो के परिसर में स्थित पोखरा का निर्माण नगर परिषद बगहा ने छठ पूजा और सौंदर्यीकरण के लिए कराया है. उसके चारों तरफ बैठने के लिए बेंच तो बनवाया गया है. लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसमें बैरिकेडिंग नहीं की गई है. जिससे छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों के गिरने का खतरा बराबर बना रहता है. बारिश के दिनों में पोखर पानी से भर जाता है.

क्या कहते हैं अधिकारी
बता दें पोखर की गहराई लगभग 10 से 15 फीट है. जो किसी आदमी के गिर कर मरने के लिए काफी है. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा दो प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि उक्त पोखरे का निर्माण नगर परिषद ने कराया है. बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था भी नगर परिषद की ओर से ही कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details