बेतिया: नरकटियागंज किसान भवन में प्रभारी बीएओ की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बिहार सरकार के पंचायती विभाग की ओर से दिए निर्देश हर खेत में पानी पहुंचाने को लेकर निर्देश दिए गए. जिसमें बिजली कर्मियों कR सहयोग से 100 दिनों में वार्ड वार किसानों के खेत तक सर्वेक्षण कर सिंचाई का पानी पहुंचाने लक्ष्य रखा है.
किसान भवन में बैठक आयोजन
नरकटियागंज प्रखंड के किसान भवन में बैठक आयोजन किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी किसानों के खेतों तक सिचाई के लिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य बिहार सरकार पंचायती राज विभाग की ओर से दिए निर्देश के आलोक में किया गया. जिसमें प्रखंड के कृषि विभाग समेत बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में सिचाई बिभाग के नोडल जेई अंशूली कुमारी, विद्युत विभाग के जेई सुभाष कुमार, पंचायती राज विभाग के अखिलेश कुमार समेत सभी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार मौजूद रहे.