बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: किसान भवन में BAO ने की बैठक, सिंचाई योजना पर चर्चा, सर्वेक्षण पर दिशा-निर्देश

नरकटियागंज प्रखंड के किसान भवन में बैठक आयोजन किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य है.

बीएओ ने की बैठक
बीएओ ने की बैठक

By

Published : Jan 19, 2021, 4:27 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज किसान भवन में प्रभारी बीएओ की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बिहार सरकार के पंचायती विभाग की ओर से दिए निर्देश हर खेत में पानी पहुंचाने को लेकर निर्देश दिए गए. जिसमें बिजली कर्मियों कR सहयोग से 100 दिनों में वार्ड वार किसानों के खेत तक सर्वेक्षण कर सिंचाई का पानी पहुंचाने लक्ष्य रखा है.

किसान भवन में बैठक आयोजन
नरकटियागंज प्रखंड के किसान भवन में बैठक आयोजन किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी किसानों के खेतों तक सिचाई के लिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य बिहार सरकार पंचायती राज विभाग की ओर से दिए निर्देश के आलोक में किया गया. जिसमें प्रखंड के कृषि विभाग समेत बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में सिचाई बिभाग के नोडल जेई अंशूली कुमारी, विद्युत विभाग के जेई सुभाष कुमार, पंचायती राज विभाग के अखिलेश कुमार समेत सभी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-बेतिया: टीपी वर्मा कॉलेज में ABVP ने कुलपति का किया पुतला दहन

किसानों के हर खेत में पहुंचे पानी
प्रभारी बीएओ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी कर्मियो को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में निर्धारित 100 दिनों में वार्डवार किसानों के हर खेत जल अभियान के तहत सर्वेक्षण को लेकर टीम गठित कर पूरा किया जाय. सर्वेक्षण कार्य मे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर इस सर्वेक्षण कार्य में किसी भी किसान की ओर से शिकायत पायी गई तो जांच के बाद संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details