बगहा: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में (Accident In Bagaha) दो बाइक में आमने सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरे बाइक सवार को काफी चोटें आई है. मृतक युवक की पहचान वैशाली जिले के लालगंज निवासी अखिलेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह बगहा स्थित निजी बैंक (फिन केयर) में बतौर सीनियर मैनेजर कार्यरत थे. वहीं, घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में जीएमसीएच बेतिया (GMCH Bettiah) रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें-Begusarai: सड़क हादसे में छात्रा की मौत, पिता का रो-रोकर बुरा हाल
एनएच पर बाइक की टक्कर:प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एन एच 727 डुमवलिया चौक (Accident On NH 727 In Bagaha) परदोनों बाइक में आमने सामने की टक्कर में युवक को सड़क पर गिरने से सिर में काफी चोटें आई है. जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान वैशाली जिले के लालगंज निवासी अखिलेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह बगहा स्थित निजी बैंक (फिन केयर) में बतौर सीनियर मैनेजर कार्यरत थे. मृतक व्यक्ति वैशाली जिले के रहने वाले थे. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान स्थानीय पटखौली ओपी के कैलाशनगर मुहल्ला निवासी अनील कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया (GMCH Bettiah) रेफर किया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.