बेतिया: जिले के कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र में शिवपुरी मोहल्ले में एक बैंक कर्मी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच में भेज दिया है.
बेतिया: बैंक कर्मी ने आग लगाकर दी जान, 6 दिसंबर को होने वाली थी शादी - बैंक कर्मी निश्चल कुमार भास्कर
बेतिया के काली बाग ओपी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में एसबीआई शाखा एडीबी बैंक के कर्मी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान निश्चल कुमार भास्कर के रुप में हुई है.
आग लगाकर दी जान
जानकारी के अनुसार काली बाग ओपी क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में विजय ठाकुर के मकान में किराए पर रह रहे बैंक कर्मी निश्चल कुमार भास्कर ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. मोहल्ले वासियों की सूचना पर पहुंचे काली बाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने किसी तरह आग बुझाया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया.
स्टेट बैंक के एडीबी शाखा में कार्यरत था युवक
मृतक स्टेट बैंक के एडीबी शाखा में कार्यरत था और वह पटना के अनिसाबाद का रहने वाला था. बगल के रूम में उसके दो बैंक कर्मी सहयोगी भी रहते हैं. जो 10 बजे अपनी ड्यूटी पर चले गए थे. स्थानीय लोगों की ओर से बताया गया कि 6 दिसंबर को बैंक कर्मी की शादी होने वाली थी और वह अपने परिवार का एकलौता बेटा था. वहीं, आत्महत्या के कारणों का अब तब पता नहीं चल सका है.