बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प.चंपारण: बैंक ऑफ इण्डिया ने कुष्ठ रोगियों के बीच किया कंबल का वितरण - पश्चिम चंपारण का आशीष नगर

बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक चंद्र प्रकाश ने कुष्ठ बस्ती में कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चनपटिया समाज के अंतिम पंक्ति में गुजर बसर कर रहे लोगों के लिए ठंड आफत बनकर आती है.

blanket distributed among leprosy patients
blanket distributed among leprosy patients

By

Published : Feb 5, 2021, 4:32 PM IST

पश्चिम चंपारण(चनपटिया): कड़ाके की ठंड में लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए कंबल का वितरण किया गया. बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक चंद्र प्रकाश,कुष्ठ बस्ती पहुंचे और यहां कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया.

कंबल का वितरण
चंद्र प्रकाश ने कहा कि समाज सेवा के उद्देश से हर वर्ष बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गरीबों के बीच कुछ ना कुछ वितरण कर मदद किया जाता है. इसी के मद्देनजर बैंक ऑफ इंडिया के चनपटिया शाखा द्वारा सिकरहना पुल के नीचे आशीष नगर में रह रहे कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

यह भी पढ़ें-बिहार में अब दंगा-फसाद पर तुरंत होगी कार्रवाई, वैशाली में RAF बटालियन हो रही है स्थापित

इन लोगों को है मदद की दरकार
वहीं माैके पर उपस्थित बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क नंदकिशोर भारती ने बताया कि आज भी कुष्ठराेगी समाज से अलग-थलग रहते हैं. कुष्ठराेगियों के बीच जानकारी के आभाव में कई सरकारी याेजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है. इस माैके पर 30 कुष्ठ राेगियों के बीच कंबल का वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details