पश्चिम चंपारण(चनपटिया): कड़ाके की ठंड में लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए कंबल का वितरण किया गया. बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक चंद्र प्रकाश,कुष्ठ बस्ती पहुंचे और यहां कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया.
कंबल का वितरण
चंद्र प्रकाश ने कहा कि समाज सेवा के उद्देश से हर वर्ष बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गरीबों के बीच कुछ ना कुछ वितरण कर मदद किया जाता है. इसी के मद्देनजर बैंक ऑफ इंडिया के चनपटिया शाखा द्वारा सिकरहना पुल के नीचे आशीष नगर में रह रहे कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया गया.