बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: जरूरतमंदों के बीच राशन पहुंचा रहे हैं बैंककर्मी - लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी

बेतिया में बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से राहत शिविर लगाकर गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री बांटी जा रही है ताकि इस लॉकडाउन में उन्हें भूखे न सोना पड़े.

जरूरतमंदों की कर रहे मदद
जरूरतमंदों की कर रहे मदद

By

Published : Apr 12, 2020, 10:29 AM IST

बेतिया:कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके कारण सबसे अधिक परेशानी गरीब, असहाय और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही है. ऐसे में हर कोई अपने-अपने स्तर से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है.

जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से डोलबाग के पास कैंप लगाकर राहत सामग्री का वितरण किया गया. राहत कार्य में बैंक ऑफ बड़ौदा के हरिवाटिका शाखा मैनेजर अरविंद कुमार सुमन और सभी कर्मचारी एकजुट होकर राहत सामग्री बांटते नजर आए. इस दौरान वहां मौजूद लगभग सभी 100 घरों के गरीब और असहाय लोगों को राशन दिया गया.

जरूरतमंदों को राशन बांट रहे बैंक ऑफ बड़ौदा
बिहार में 64 पॉजिटिव मामले

बता दें कि कोरोना वायरस मे पूरा विश्व जूझ रहा है. भारत में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में अबतक 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें 1 की मौत हो चुकी है. वहीं, दर्जन से अधिक लोग ठीक हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details