बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के भितहा प्रखंड मुख्यालय के ई-किसान भवन में केला रेसा परियोजना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि अधिकारी विजय प्रकाश ने की. शिविर में केले के तने से बनी सामग्रियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान प्रशिक्षक पुजा सिह और निरज सिह की ओर से प्रशिक्षण दिया गया.
केले के तने को बेकार न फेकें
प्रशिक्षण में प्रशिक्षको ने बताया कि केले की खेती और उसे काटने के बाद जो शेष बच जाता है उसे बेकार नहीं जाने दें. उससे रेसे तैयार करें और इन रेसों से विभिन्न तरह की सामग्री तैयार की जा सकती है. इन रेसो से बैग, पर्स, चटाई, पेपर ,फाइल ,मास्क, टी कप, प्लेट इसके पत्ते से, टेबल रनर और मैट तैयार किया जाता है. जिसकी खुले बाजार में बिक्री होती है जिससे किसानों को आमदनी होती है.
ये भी पढ़ें-यात्रियों को सुविधा: पूर्व मध्य रेलवे से चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें