बिहार

bihar

ETV Bharat / state

माघ मौनी अमावस्या मेले के मौके पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वाहन प्रवेश पर रोक - जीव जंतुओं की सुरक्षा

वाल्मीकिनगर स्थित त्रिवेणी संगम पर लगने वाले मौनी अमावस्या माघ मेला में बड़ी और छोटी वाहनों के वीटीआर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

west champaran
west champaran

By

Published : Feb 8, 2021, 3:14 PM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा): जिले के इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर के त्रिवेणी संगम पर मौनी अमावस्या के मौके पर माघ मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार मेला में वाहनों को ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर वन विभाग ने यह फैसला लिया है.

वाहनों के प्रवेश पर रोक
वाल्मीकिनगर स्थित त्रिवेणी संगम पर लगने वाले मौनी अमावस्या माघ मेला में बड़ी और छोटी वाहनों के वीटीआर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध 10 और 11 फरवरी को लगाया जाएगा. लेकिन श्रद्धालुओं को पैदल जाने पर कोई रोक नहीं होगी.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

कौलेश्वर स्थान पर स्नान करने जाते हैं श्रद्धालु
श्रद्धालु मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत कवलेश्वर स्थित त्रिवेणी संगम तक पैदल बिना किसी बाधा के जाकर स्नान कर पाएंगे. इसकी जानकारी वनप्रमण्डल 2 के वाल्मीकिनगर स्थित वनों के क्षेत्र पदाधिकारी महेश प्रसाद ने दी.

जीव जंतुओं की सुरक्षा को लेकर लिया गया फैसला
रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि मेले के दौरान लोगों की अप्रत्याशित भीड़ लगती है. इस वजह से वाहनों के जंगल मे प्रवेश से जीव जंतुओं के जीवन पर प्रभाव पड़ सकता है. इनकी सुरक्षा को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ेःऋतुराज के परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- मामले की हो CBI जांच, तभी मिलेगा रूपेश को न्याय

आग्नेय वस्तुओं पर भी रोक
वाल्मीकिनगर रेंज के रेंजर ने बताया कि इस दौरान श्रद्धालु आग्नेय वस्तु को साथ लेकर जंगल के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे. साथ ही वन जीवों पर दुष्प्रभाव पड़ने वाले किसी भी तरह के काम करने की इजाजत नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details