पश्चिम चंपारणःबिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (Corona Infection In Bihar) को देखते हुए न्यू इयर के सेलिब्रेशन पर ग्रहण लग गया है. अगर आप नये साल के मौके पर पार्क और उद्यानों में पिकनिक मनाने की तैयारी में हैं तो इस खबर से आपको झटका लगेगा. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 1 जनवरी को पिकनिक पर रोक (Ban on picnic in Valmiki Tiger Reserve) लगा दी गई है.
इसे भी पढ़ें- यहां सात दिन तक हाथी मनाएंगे पिकनिक, नहीं करेंगे कोई काम
किसी भी तरह से टाइगर रिजर्व में न घुस पाएं, लिहाजा वन विभाग उद्यान के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. जंगल में आग जलाने से लेकर हथियार लेकर जाने तक की पाबंदी है. हालांकि, धार्मिक स्थलों में जाने के लिए छूट रहेगी.
बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने 28 दिसंबर को ही बड़ा फैसला ले चुकी है. नए साल पर पार्कों में अधिक भीड़ होने की संभावना के मद्देनजर सरकार ने सभी पार्कों और उद्यानों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय (Bihar Government closed all Parks till 2 January) दिया है.
इसे भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क रहेंगे बंद