बेतिया: बांस का उपयोग सिर्फ अब कच्चे मकान और चारदीवारी बनाने तक सीमित नहीं रहा है. अब नए तकनीकों ने इसे एक नए उद्योगके रूप में स्थापित किया जा रहा है. बांस के बने कप, प्लेट, बोतल एक तरफ लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. तो दूसरी ओर बांस के उद्योग से जुड़े लोगों की आमदनी भी बढ़ रही है. बढ़ते प्रदूषण को रोकने, खासकर प्लास्टिक वेस्ट मटेरियल को रोकने में बांस के बने ये सामान आज कारगर सिद्ध हो रहे हैं.
बेतिया के रामनगर के रहने वाले अमृतांशु ने उद्योग-धंधों को नया आयाम देने और इको फ्रेंडली वस्तुओं का निर्माण कर प्रदूषण पर अंकुश लगाने की नीयत से बांस उद्योग को विकसित किया है. इस बाबत उनका कहना है कि जिले में बांस की पैदावार ज्यादा होती है. लिहाजा उनकी सोच है कि इसके उपयोग से ऐसी सामग्रियों के निर्माण को बढ़ावा दिया जाए जिससे प्रदूषण न हो और उसका वेस्टेज पर्यावरण को क्षति न पहुंचाए.
फैक्ट्री में बन रहे हैं, कप, ग्लास और झाड़ू
कारोबारी अमृतांशु ने अपनी फैक्ट्री रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में लगायी है. जिसमें बांस से ग्रामीण और शहरी इलाकों के घरों में उपयोग किए जाने वाले वस्तुओं का बड़े पैमाने पर निर्माण हो रहा है. ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए झाड़ू, फोल्डिंग सीढ़ी व स्ट्रेट सीढ़ी बनाए जा रहे हैं. वहीं, शहरी क्षेत्र के लिए बांस का ग्लास, जग, वाटर बोटल, कप समेत पेड़-पौधों के संरक्षण के लिए गैबीयन का निर्माण किया जा रहा है.