बगहा: इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल कैम्प में बना बम्बू हट तकरीबन आठ माह पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया है. लेकिन अब तक वन विभाग के माध्यम से इसका जीर्णोद्धार नहीं किया गया है. लिहाजा जब ज्यादा संख्या में पर्यटक वीटीआर के मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करने पहुंचते हैं तो ठहरने के लिए कमरा कम पड़ जाता है.
इसे भी पढ़ें:गया: विष्णुपद मंदिर के मामले के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई रोक
6 बम्बू हट का निर्माण
पर्यटन नगरीवाल्मीकि टाइगर रिजर्वके जंगल कैम्प में पर्यटकों के ठहरने के लिए बम्बू हट और कैम्प हट बनाए गए हैं. वन विभाग ने पर्यटकों को इको फ्रेंडली सुविधा मुहैया कराने के लिहाज से 6 बम्बू हट बनवाए थे. जिसमें से एक बम्बू हट तकरीबन 8 माह पूर्व बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन अब तक इसके जीर्णोद्धार की पहल नहीं शुरू की गई है. बता दें कि तेज आंधी में बम्बू हट के ऊपर विशाल पेड़ गिर गया था.