बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बलथर थाना कांड: मधुमक्खियों के काटने से युवक की मौत की पुष्टि, बेतिया को झुलसाने वालों की तलाश में पुलिस - etv bharat

बेतिया का बलथर थाना कांड में नया मोड़ (Balthar police station case in Bettiah) आ गया है. मामले में एसपी ने बताया था कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. ये बात अब पूरी तरह से सही साबित हो रही है, क्योंकि मृतक अनिरुद्ध के कान में से डॉक्टरों को मधुमक्खी मिली है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बेतिया का बलथर थाना कांड
बेतिया का बलथर थाना कांड

By

Published : Mar 20, 2022, 7:54 PM IST

पश्चिमी चंपारण:बिहार के बेतिया में बलथर थाना मामले में एक नया मोड़ आ गया है. बलथर में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत (Young Man Dead BY Police Beating in Bettiah) की बात सामने आ रही थी उस मौत में एक नया मोड़ आ गया है. बेतिया एसपी ने मधुमक्खी के काटने से युवक की मौत होने की बात कही थी. वह अब बात पूरी तरह सत्य प्रतीत हो रही है. सूत्रों की माने तो मृतक अनिरुद्ध यादव के कान में से डॉक्टरों ने मधुमक्खी निकाली है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में पुलिस कस्टडी में मौत का मामला: SP बोले- 'पुलिस की पिटाई से नहीं मधुमक्खियों के काटने से हुई मौत'

मधुमक्खी के काटने से युवक की मौत:वहीं, सूत्रों से पता चला है कि अनिरुद्ध यादव पहले बलथर थाने का प्राइवेट चालक भी रह चुका है. जो खुद अपनी इच्छा से डीजे वाली गाड़ी लेकर थाने पर गया था, क्योंकि जहां पर डीजे बज रहा था, वहां पर किसी को भी ट्रैक्टर चलाना नहीं आ रहा था. ऐसे में वह खुद ट्रैक्टर चलाकर थाने पर ले गया था. जहां पर मधुमक्खी के काटने से उसकी मौत (Young Man dies due to Bee Bite) हो गई.

पुलिसकर्मियों से पहले से परिचित था अनिरुद्ध:सूत्रों की मानें तो मृतक अनिरुद्ध यादव बलथर थाने के पुलिसकर्मियों से पहले से परिचित था. जब डीजे बज रहा था तब वहां पर सिकटा बीडीओ और सीओ मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने डीजे बंद कराने की बात कही और डीजे को थाने पर ले जाने की बात कही गई, लेकिन वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें ट्रैक्टर चलाना नहीं आता है. जिसके बाद अनिरुद्ध यादव ने कहा कि मुझे ट्रैक्टर चलाना आता है. आप चलिए मैं ट्रैक्टर लेकर आता हूं. जिसके बाद अनिरुद्ध यादव खुद ट्रैक्टर चलाकर ले गया.

समय से अस्पताल नहीं पहुंचाने से हुई मौत:इस दौरान थाने परिसर में जब पहुंचा तो उसे प्यास लगी. वह चापाकल के पास पानी पीने गया, तो वहां पर मधुमक्खियों का झुंड लगा था. इसी दौरान 3-4 मधुमक्खियों ने अनिरुद्ध यादव को काट लिया, जिसके बाद अनिरुद्ध यादव ने उसे मार दिया. मधुमक्खियों के झुंड ने अनिरुद्ध यादव पर हमला बोल दिया. जिसके बाद वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत आनन फानन में अनिरुद्ध यादव को हाजत से कंबल निकालकर लपेट लिया और उसे नजदीक के पीएससी में लेकर जा रहे थे. तभी थाने के बाहर चौक पर मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया. सूत्रों की मानें तो अनिरुद्ध यादव की मौत समय से अस्पताल में नहीं पहुंचाने के कारण हुई.

एक अफवाह से जल उठा बेतिया:बहरहाल, बात जो भी हो लेकिन सवाल उठता है कि अगर अनिरुद्ध यादव पहले से बलथर थाने की पुलिस की गाड़ी चलाता था तो भला पुलिस उसे थाने में ले जाकर क्यों मारेगी. अनिरुद्ध यादव डीजे वाली गाड़ी चलाकर खुद थाने पर ले गया. वह किसी दबाव में नहीं था, फिर पुलिस उसे क्यों मारेगी. ऐसे में तरह-तरह की अफवाह और उसे हंगामे का रूप दे देना कई बातों की ओर संकेत कर रहा है. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस जल्द ही सीसीटीवी फुटेज और अनिरुद्ध यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने लाएगी.

गौरतलब है किबिहार के बेतिया में बलथर थाना पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत का मामला सामने आया था. हालांकि, यह खबर अफवाह थी. यह खबर फैलने के बाद सैकड़ों लोग उग्र हो गए. ग्रामीणों ने थाने पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ की. उग्र लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से पुरुषोत्तमपुर थाना के हवलदार की मौत हो गई है. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. करीब दो हजार की संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा लगातार कैंप कर रहे हैं. पूरे बलथर थाना क्षेत्र (Balthar police station) में तनाव का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में थाने पर हमला मामला: चश्मदीद से सुनिए कैसे भीड़ ने की हवलदार की हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details