बेतियाः पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से जदयू उम्मीदवार बैद्यनाथ प्रसाद महतो लगभग ढाई लाख वोट से विजयी हुए हैं. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
वाल्मीकि नगर से बैद्यनाथ प्रसाद महतो जीते, औपचारिक घोषणा बाकी - won
कामयाबी हासिल करने के बाद बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने सबसे पहले ईटीवी भारत से बात-चीत की और कहा कि यह जनता का प्यार है.
एनडीए में जश्न का माहौल
कामयाबी हासिल करने के बाद उन्होंने सबसे पहले ईटीवी भारत से बात-चीत की और कहा कि यह जनता का प्यार है. बैद्यनाथ प्रसाद महतो की अप्रत्याशित जीत के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वो लगभग ढाई लाख वोट से विजयी हुए हैं.
शानदार जीत की ओर एनडीए
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में बिहार से एनडीए 38 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कई सीटों पर तस्वीर बिल्कुल साफ है. एनडीए महागठबंधन को बिहार में शानदार जीत मिल रही है. दरभंगा, उजियारपुर, जमुई, वाल्मीकि नगर और बेगूसराय से एनडीए प्रत्याशियों की जीत हो चुकी है. लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.