पश्चिम चंपारण (बगहा): वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर वीटीआर जंगल (Valmikinagar VTR Forest) के बीच स्थित चमैनिया मोड़ इन दिनों एक्सीडेंटल जोन बन गया है. यहां अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही में दो दिनों के भीतर हुए एक्सीडेंट में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ताजा मामला स्कॉर्पियो पलटने की है, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: पटना के अटल पथ पर बड़ा हादसा, गाड़ियों की टक्कर में 5 लोग जख्मी
दरअसल शनिवार दोपहर एक चलती स्कोर्पियो अचानक पलट गई और उसके चारों पहिए ऊपर हो गए. हालांकि इस घटना में किसी के मौत होने की सूचना नहीं है. लेकिन तीन लोग जख्मी हो गए. वहीं शुक्रवार को यहां एक के बाद एक दो एक्सीडेंट हुए, जिसमें एक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए थे. इस मोड़ पर अब तक सैकड़ों लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. जिसमें दर्जनों की मौत हो गई है.