पश्चिम चंपारण:बगहा थाना क्षेत्रके प्रेमी युगल ने परिजनों के बिना मर्जी के शादी ( love marriage InWest Champaran ) रचा ली और सोशल मीडिया पर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एक वीडियो वायरल( Bagaha Viral Video Of Loving Couple After Marriage) किया है. वायरल वीडियो में प्रेमी युगल ने बताया कि, उन्होंने शादी कर ली है. बिना किसी के दबाव में दोनों ने अपनी मर्जी से घर से भागकर शादी की है. वीडियो में प्रेमी युगल कहते दिख रहे हैं कि, उनपर किसी भी प्रकार का दबाव न डाला जाए नहीं तो, वे कोई भी कदम उठा सकते हैं.
पढ़ें- घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, वीडियो वायरल कर बोले- 'मारने की नीयत से खोज रहे परिजन'
दरअसल बगहा नगर थाना क्षेत्र (Bagaha Nagar Police Station Area) से भागकर शादी कर लिए प्रेमी प्रेमिका ने वीडियो वायरल कर पुलिस प्रशासन से जान बचाने की गुहार लगाई है. दूसरी तरफ लड़की के पिता ने अपने बेटी के आशिक पर बहला फुसलाकर बेटी को घर के लाखों रुपये के जेवरात के साथ भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पढ़ें : हरियाणा की बबली को दरभंगा के युवक से हुआ प्यार, पहुंची ससुराल तो...
लड़की के पिता ने लड़के पर यह आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उसने पड़ोसियों की मदद से उसकी बेटी को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर घर से भगाया है. साथ ही लड़की के पिता ने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि, उसकी बेटी घर में उसकी शादी के लिए रखे जेवरात समेत अपने नई नवेली भाभी के भी गहने साथ ले गई है.