बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आजादी के बाद पहली बार बगहा से यहां तक के लिए चलेगी ट्रेन, लोगों में खुशी - etv bharat bihar

Bagaha to Patna Train: आजादी के बाद पहली बार बगहा को रेल मार्ग के जरिए पटना से जोड़ा जाएगा. रेल मंत्रालय द्वारा इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन की मंजूरी मिलते ही लोगों में खुशी का माहौल है. जबकि दूसरी तरफ सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों क्रेडिट लेने की होड़ मची है.

बगहा से पटना तक ट्रेन की सौगात
बगहा से पटना तक ट्रेन की सौगात

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 2:47 PM IST

आजादी के बाद पहली बार ट्रेन का सपना साकार

बगहा:नेपाल और यूपी सीमा पर स्थित बगहा को नए साल पर पूर्व मध्य रेलवे का तोहफा मिला है. चिर प्रतीक्षित इंटरसिटी ट्रेन को सीधे बगहा से राजधानी पटना को जोड़ने की रेल मंत्री ने मंजूरी दी है. जिसको लेकर बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने रेल मंत्री समेत प्रधानमंत्री का आभार जताया है.

आजादी के बाद पहली बार ट्रेन का सपना साकार:दरअसल बगहा में वर्षो से रेल मार्ग के जरिए राजधानी पटना को जोड़ने की मांग सड़क से लेकर सदन तक में की जा रही थी. लिहाजा आजादी के बाद पहली बार इस रेलखंड पर राजधानी पटना को जोड़ने की अब नई सौगात मिली है. इसकी जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा मिली मंजूरी के बाद एनसीआर महाप्रबंधक कार्यालय से इंटर सिटी ट्रेन परिचालन का समय सारणी ज़ारी किया गया है.

"पाटलिपुत्र से चलकर यह ट्रेन रात्रि 1:30 बजे बगहा पहुचेगी जबकि अहले सुबह भोर में 3:30 बजे पाटलिपुत्र के लिए बगहा से इंटरसिटी ट्रेन प्रस्थान करेगी. गाड़ी नं 11501 व 11502 को नरकटियागंज से विस्तारित कर चलाने की स्वीकृति मिली है."- सतीश चंद्र दुबे,राज्यसभा सांसद, बिहार बीजेपी

परिचालन की तिथि नहीं हुई निर्धारित: बगहा से पटना तक ट्रेन की सौगात से बगहा बीजेपी कार्यालय समेत जिलेवासियों में खुशी का माहौल है. बता दें कि राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे के अथक प्रयास पर रेल मंत्रालय ने इसका आदेश पत्र भी जारी कर दिया है. हालांकि अभी इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन तिथि को निर्धारित नहीं किया गया है.

"हमें पटना जाने के लिए बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब नहीं करना पड़ेगा. पहले ट्रेन नहीं थी तो बस से जाना पड़ता था. उसमें खर्चा भी ज्यादा होता था और समय भी अधिक लगता था."- रेल यात्री

"बहुत अच्छा हुआ है. लोगों को सुविधा होगी. पहले बहुत ज्यादा खर्चा हो जाता था."-रेल यात्री

क्रेडिट लेने की मची होड़:जैसे ही बगहा से पटना तक इंटरसिटी ट्रेन चलने की मंजूरी की जानकारी मिली वैसे ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. वहीं इस सौगात का क्रेडिट लेने की होड़ शुरू हो गई.सोशल साइट्स पर अलग अलग पार्टियों के लोग अपने अपने नेताओं के प्रयास से शुरू होने का दावा ठोकने लगे हैं. लिहाजा भाजपा जिलाध्यक्ष और विधायक को प्रेस कांफ्रेंस करना पड़ा और फिर भाजपा वालों ने जदयू और कांग्रेस नेताओं द्वारा श्रेय लिए जाने पर नाराजगी जाहिर की.

"कई लोग दावा कर रहे हैं कि हमने करवाया है. लेकिन इस काम का श्रेय हमारे राज्यसभा सांसद को जाता है. बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने रेल राज्य मंत्री पर दबाव बनाया था."- भूप नारायण तिवारी, जिलाध्यक्ष, बगहा बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details