बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा चीनी मिल में मिली कई गड़बड़ी, गन्ना आयुक्त के निरीक्षण में खुलासा, दर्ज होगी प्राथमिकी - Sugarcane Commissioner Girivar Dayal Singh

Bagaha Sugar Mills बिहार के बगहा सुगर्स मिल का पटना से आई टीम ने निरीक्षण किया. टीम में गन्ना आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह भी शामिल रहे. आयुक्त ने बताया कि जांच में घटतौली सहित कई गड़बड़ी सामने आयी है. संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा चीनी मिल का निरीक्षण करने पहुंची टीम
बगहा चीनी मिल का निरीक्षण करने पहुंची टीम

By

Published : Dec 15, 2022, 8:32 PM IST

बगहा चीनी मिल का निरीक्षण करने पहुंची टीम

बगहाःबिहार के बगहा तिरुपति चीनी मिल(Bagaha Tirupati Sugar Mill) में कई गड़बड़ी मिली है. पटना से निरीक्षण में आए गन्ना आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह (Sugarcane Commissioner Girivar Dayal Singh) ने इसकी पुष्टि की. आयुक्त ने कहा कि इसको लेकर मिल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. हालांकि मिल प्रशासन का कहना है कि जांच में कुछ नहीं पाया गया है. मिल का दुष्प्रचार करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःनवादा न्यूजः वारिसलीगंज चीनी मिल की जमीन पर पेट्रोलियम ऑयल एंड लुब्रीकेंट डिपो बनेगा

चीनी मिल में घटतौलीः आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने बताया कि चीनी मिल में घटतौली, यूपी से गन्ने की आपूर्ति व कैलेंडर में गड़बड़ी मिली है. किसानों की शिकायत पर यह जांच की गई है. किसानों से पूछताछ के बाद कांटा समेत लैब में गहन जांच की गई है. चीनी मिल प्रबंधन पर बिहार के किसानों का गन्ना न लेकर यूपी के किसानों से गन्ना खरीदने का आरोप है. जिसमें वजन में घटतौली की जा रही है. किसानों ने बताया कि पर्ची नहीं देने से उनका गन्ना सूख रहा है.

"बाहर के प्रदेशों का गन्ना लिया जा रहा है. इसके साथ घटतौली की शिकायत मिली थी. इसी के आधार पर जांच की गई है. कैलेंडर के अनुसार चालान निर्गत नहीं करने की भी शिकायत मिली थी. जांच में माप तौल के कांटा में त्रुटि पाया गया है. इस मामले में संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी."-गिरिवर दयाल सिंह, गन्ना आयुक्त, बिहार

कोई गड़बड़ी नहीं मिलीःइस मामले में बगहा तिरुपति चीनी मिल जीएम बीएन त्रिपाठी ने बताया की गन्ना आयुक्त ने जांच की है. बगहा एसडीएम को अपने निगरानी में तौल कराने का निर्देश दिया. एसडीएम सरफराज नवाज ने पहले चीनी मिल में गाड़ी की तौल कराई फिर अन्यत्र ले जाकर भी तौल करायी. इसके उपरांत तौल में कोई अंतर नहीं मिला है. सीमाई क्षेत्र होने की वजह से दोनों राज्यों के लोग एक दूसरे जगह गन्ना गिराते हैं. जो आम बात है.

दुष्प्रचार किया जा रहाः जीएम ने आगे बताया की यूपी के गन्ना का रेट 350 और बिहार में 335 प्रति क्विंटल. यूपी से बगहा लाकर गन्ना गिराने में भाड़ा ज्यादा लगता है तो यूपी के लोग बिहार में गन्ना क्यों गिराएंगे. जीएम ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए मिल को बदनाम करने और दुष्प्रचार करने की बात कही

"पटना की टीम जांच में आई थी. इस दौरान चांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है. किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली है. जो आरोप लगाया जा रहा है वह गलत है. मिल का दुष्प्रचार किया जा रहा है."- बीएन त्रिपाठी, जीएम, तिरुपति सुगर मिल, बगहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details