बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब बगहा के छात्र ले सकेंगे विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण, SDM ने किया इंस्टिट्यूट का शुभारंभ - ईटीवी बगहा न्यूज

बगहा में युवाओं की अनूठी पहल से अब छात्र विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण (Foreign Languages Training in Bagaha) लेंगे. साथ ही उन्हें जॉब ओरिएंटेड प्रशिक्षण (Job Oriented Training in Bagaha) भी दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

छात्र लेंगे विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण
Foreign Languages Training in Bagaha

By

Published : Dec 27, 2021, 4:38 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा):बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में युवाओं द्वारा एक अनूठी पहल की गई है. जिसके तहत आदिवासी और दियारा इलाकों के छात्रों को जॉब ओरिएंटेड प्रशिक्षण (Job Oriented Training To Students) दिया जाएगा. यह पहल जर्मन और स्पेनिश भाषा के विशेषज्ञ उमर वाटसन और फ्रेंच भाषा के विशेषज्ञ कुमार नीलेश ने की है. इससे युवाओं के लिए रोजगार का सृजन हो सकेगा.

यह भी पढ़ें -सीतामढ़ीः सीएम ने किया जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन, छात्राओं के लिए साबित होगा मिल का पत्थर

दरअसल, वीटीआर में देशी और विदेशी पर्यटकों के बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए इस दिशा में पहल शुरू की गई है. बगहा के वन बहुल इलाकों के छात्र अब जर्मन, स्पेनिश व इंग्लिश समेत कई विदेशी भाषाओं का ज्ञान हासिल कर इन भाषाओं का स्पोकन कोर्स भी कर पाएंगे. यहां छात्रों को जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

देखें वीडियो

इसके लिए नेपाल और यूपी सीमा पर स्थित बगहा शहर के महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज में इंग्लिश स्पोकन इंस्टीट्यूट (English Spoken Institute in Bagaha) खोला गया है. जिसमें पर्यटन क्षेत्र के लिहाज से यहां अंग्रेजी के साथ-साथ विदेशी भाषाओं की ट्रेनिंग (Foreign Languages Training in Bagaha) दी जायेगी. इसका उद्घाटन उद्घाटन एसडीएम दीपक मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस दौरान एसडीएम ने युवाओं के इस पहल को नजीर बताते हुए कहा कि आज इस तरह के कोर्स युवा वर्ग का कैरियर संवारने और उन्हें स्वावलंबी बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. बता दें कि उच्च शिक्षा के लिहाज से अतिपिछड़ा इस क्षेत्र का यह पहला ऐसा शिक्षण संस्थान है. जहां होनहार छात्रों को फर्राटेदार अंग्रेजी और विदेशी भाषा बोलने की शिक्षा रियायती शुल्क पर दी जायेगी. जिसको लेकर इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें -बड़ी खबर: फरवरी के तीसरे हफ्ते के बाद चयनित शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details