बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पढ़ाई करने गए छात्र की अपहरण के बाद हत्या, कॉलेज से 30 किमी दूर मिला शव - बोदसर पंचायत

बगहा के बोदसर पंचायत के मनीष कुमार की हत्या उत्तराखंड के हरिद्वार में कर दी गई. शव कॉलेज से 30 किलोमीटर दूर नहर के किनारे झाड़ियों में मिला. मनीष की मौत की खबर सुनकर घरवालों के साथ-साथ गांव के लोगों में मातम फैल गया.

student murder
छात्र की हत्या

By

Published : Feb 9, 2021, 8:51 PM IST

बेतिया/हरिद्वार-बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के विनोलिया बोदसर पंचायत में रहने वाले ग्रामीण बैंक के मैनेजर रोहित हजरा के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. वह उत्तराखंड के हरिद्वार में रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसकी मौत की खबर सुनकर घरवालों के साथ-साथ गांव के लोगों में मातम फैल गया.

बाजार से हुआ था गायब
मनीष कुमार 30 जनवरी को अपने कॉलेज कैंपस से निकलकर बाजार गया था. उसके बाद से कैंपस में नहीं आया. इधर जब मनीष के परिजन उससे बात नहीं कर पाए तो उसके चाचा भानु प्रताप खोजबीन के लिए हरिद्वार गए. वहां जाकर कॉलेज प्रशासन से मदद मांगी. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि आपका लड़का है आप तलाश करो. इसके बाद भानु प्रताप स्थानीय पुलिस के पास गए और मनीष की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया. इसके बाद कॉलेज के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की बात की गई जिसपर कॉलेज प्रशासन के द्वारा बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाएगा

कॉलेज से 30 किमी दूर मिला शव
रविवार को मनीष का शव कॉलेज से 30 किलोमीटर दूर नहर के किनारे झाड़ियों में मिला. मृतक के चाचा भानु प्रताप ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन अगर शुरू से इस मामले में सतर्कता दिखाता तो आज मनीष जिंदा होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details