पं.चंपारण:जिले मे अनुमंडल पदाधिकारी ने गुरुवार को मदरसा, सब्जी बाजार और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि अब तक आइसोलेशन वार्ड ने इलाके से 26 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे है. लॉक डाउन को लेकर प्रशासन काफी सक्रिय है. सभी इलाकों में सघनता से जांच की जा रही है.
एहतियातन लिया मदरसों का जायजा
निजामुद्दीन मरकज मामले को गंभीरता से लेते हुए बगहा एसडीएम विशाल राज ने एहतियातन मंगलपुर औसानी और बगहा स्थित मदरसों का जायजा लिया. हालांकि इन दोनों मदरसों में स्थिति सामान्य पाई गई. जांच में किसी भी बाहरी इंसान के मदरसे में आने या ठहरने का मामला सामने नहीं आया.
सब्जियों के दाम पता करने एसडीएम पहुंचे सब्जी बाजार
गुरुवार को लॉक डाउन का नौवां दिन था. ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी बगहा एसडीपीओ के साथ सब्जी बाजारों का भी जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने बाजार में सब्जी दुकानदारों से सब्जियों के दाम की जानकारी ली और रेट में बढ़ोतरी नही होने पर संतुष्ट भी हुए. दुकानदारों को उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए सब्जियों की कालाबाजारी नहीं करने की बात कही साथ ही कीमतों में भी इजाफा करने से मना किया.
सब्जियों के दाम पता करने एसडीएम पहुंचे सब्जी बाजार आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण
इसके अलावा एसडीएम विशाल राज ने बगहा अनुमंडल स्थित आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि 29 मार्च से शुरू हुए आइसोलेशन वार्ड ने अब तक कुल 26 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा हैं. सिर्फ गुरुवार को ही 9 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. विशाल राज ने बताया कि इंटरनेशनल पैसेंजर पर विशेष निगरानी रखी गई है. लॉक डाउन को पूर्णतः सफल बनाने के लिए काफी सघन अभियान चलाया जा रहा है.