पश्चिम चंपारण (बगहा) :बगहा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरोहन फाइनेन्स कंपनी के फिल्ड ऑफिसर से लूट (Finance field officer loot in bagaha) का प्रयास करने के मामले में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मो. जुबैर बताया गया है. जबकि एक अन्य अभियुक्त फरार हो गया है. पुलिस दूसरे आरोपी की भी पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें - बगहा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 1.25 लाख की लूट, हथियार दिखा अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए पैसे
बाइक ओवरटेक कर लूट की हुई थी कोशिश :यह पूरा मामला 10 फरवरी का है, जब पीड़ित फील्ड ऑफिसर शानू सहनी ने रामनगर थाना में आवेदन देकर बताया था कि 9 फरवरी को उससे लूट का प्रयास किया गया. अपने आवेदन में शानू ने कहा था कि कम्पनी का पैसा कलेक्शन कर रामनगर आने के क्रम में रामनगर-लौरिया मुख्य सड़क पर मंगुराहा और पकड़ी गांव के बीच यह वाक्या हुआ था. काले रंग की बाइक से दो अज्ञात आए और उनको ओवरटेक कर लूटने का प्रयास किया. जब वह शोरगुल करने लगा तो दोनों अपराधी भाग गए.
''आवेदक फील्ड ऑफिसर ने अपराधियों का भागते समय वीडियो और फोटो खींच लिया था. इसी के आधार पर पुलिस ने शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू की. जांच के क्रम में एक आरोपी को पकड़ लिया गया. उसके पास से अपराध में उपयोग की गयी बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-BR22AF-6731 है भी जब्त किया गया है.''- अनंत राम, थानाध्यक्ष, रामनगर
दूसरे अभियुक्त की तलाश में पुलिस की छापेमारी : गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मो. जुबैर हैं. आरोपी जोगिया थाना रामनगर का निवासी है. वहीं पकड़े गए आरोपी ने दूसरे अभियुक्त के नाम का भी खुलासा किया है जो ओजय अख्तर पिता शेख जैनुल, जोगिया का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है.