बगहा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) की समीक्षा बैठक के बाद से पुलिस काफी एक्टिव हो गयी है. शराब तस्करों की लगाम कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस इसके लिए अन्य कई हथकंडे भी अपना रही है. इसी बीच बगहा में एक ऐसी घटना घटी जिससे शराब कारोबारी डाल डाल तो पुलिस पात-पात की कहावत चरितार्थ हुई.
ये भी पढ़ें: बिहार-यूपी सीमा से 582 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, चालक व उपचालक फरार
यहां पुलिस ने काफी नाटकीय तरीके से एक शराब कारोबारी को 48 बोतल शराब के साथ दबोच लिया. दरअसल, पुलिस को बगहा नगर थाना के हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi of Bagaha Nagar Police Station) मुहल्ले में एक शराब कारोबारी के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस ने मुकेश उर्फ पुनी साह के पास शराब खरीदार बन कर पहुंची थी. जैसे ही उसने अपने कमर से शराब निकाल कर दिया, पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया. जब थाने में जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके जैकेट के नीचे कमर में 48 पीस शराब के टेट्रा पैक मिले.