बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video: बगहा की जानकी विषैले सांपों पर आसानी से पा लेती है काबू, 12 फीट लंबे किंग कोबरा को दबोचा - बगहा न्यूज

सांप को देखकर अच्छे अच्छों के होश उड़ जाते हैं लेकिन बगहा की जानकी को देखकर सांप अपना रास्ता बदल लेते हैं. जानकी सांपों को आसानी से पकड़ लेती हैं और अगर गलती से किसी सांप ने उन्हें काटा तो सांप की मौत हो जाती है. बगहा में एक विशाल किंग कोबरा को एक घर में घुसने के दौरान जानकी ने धर दबोचा. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

12 फीट लंबे किंग कोबरा को बगहा की जानकी ने पकड़ा
12 फीट लंबे किंग कोबरा को बगहा की जानकी ने पकड़ा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 4:00 PM IST

देखें वीडियो

बगहा: पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में दुनिया के सबसे जहरीले सांपोंमें से एक किंग कोबरा के साथ मौत का खेल खेलते मां बेटे की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल महिला जानकी देवी ने घर में घुस रहे किंग कोबरा के फन को दबोच लिया और उसे अपने बेटे को पकड़ा दिया. बेटे ने किंग कोबरा को ले जाकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें-Bagaha News: VTR जंगल से भटककर घर में पहुंचा 14 फीट का किंग कोबरा, वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू

12 फीट लंबे किंग कोबरा को बगहा की जानकी ने पकड़ा: इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर के बिसाहा गांव में एक घर में तकरीबन 12 फीट लंबा किंग कोबरा घुस रहा था. बताया जा रहा है की दुनिया के सबसे जहरीले किंग कोबरा सांप को महिला ने दौड़कर पकड़ लिया. वायरल तस्वीर में साफ-साफ दिख रहा है की महिला ने जहरीले किंग कोबरा के फन को दबोचा हुआ है और फिर उसे अपने बेटे के सुपुर्द कर देती है.

पलक झपकते ही सांपों पर कस लेती है शिकंजा: बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से अमूमन विषैले सांप आसपास के इलाकों में विचरण करते हुए चले आते हैं. इसी क्रम में बिसहा गांव स्थित एक घर में किंग कोबरा घुसने के फिराक में था. तभी ग्रामीणों ने शोर गुल किया. चीखने चिल्लाने की आवाज सुन जानकी देवी दौड़कर गईं और देखते ही देखते उन्होंने सांप का गर्दन दबोच लिया.

'सांप मुझे काटे तो वह खुद मर जाता है'- जानकी देवी: सांप को पकड़ने वाली महिला जानकी देवी ने बताया कि सांप पकड़ने की तकनीक उन्हें मालूम है. वह जानती हैं कि उसे सांपो को कैसे पकड़ना है. महिला ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व उसके छोटे बेटे ने एक सांप पकड़ा और उसे लाकर थमा दिया. उस समय वह उस सांप के साथ खेलने लगी, जिसके बाद उसे सांपों से लगाव हो गया.

"अगर कोई भी सांप मुझे काट लेता है तो उसकी मौत हो जाती है. मुझे अब तक पांच सांप ने काटा है और सभी सांपों की मौत हो गई है. मेरे तीन बेटे हैं और तीनों बिना किसी इक्विपमेंट के सांपों को खेल खेल में पकड़ने का हुनर जानते हैं."- जानकी देवी, सांप पकड़ने वाली महिला

10 साल पहले डिस्कवरी से मिला था ऑफर:बता दें कि महिला को डिस्कवरी वालों ने दस वर्ष पूर्व अपने साथ एक्सपर्ट के तौर पर जोड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन पति ने मना कर दिया. जिसके बाद से महिला लगातार सांपों को पकड़ती है और अब तक दर्जनों सांपों का रेस्क्यू कर चुकी है. वह सांपों को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर देती हैं.

"सांप पकड़ने का तरीका मालूम है. खास जगह पर पकड़ने से वह अटैक नहीं कर पाएगा. किंग कोबरा एक घर में घुस रहा था तो उसको पकड़ लिया. किंग कोबरा को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया है."- कृष्ण मोहन, जानकी देवी के बेटे

सांपों का बढ़ा खतरा: किंग कोबरा एक ऐसा विषैला सांप होता है जो जल्दी डंसता नहीं है, लेकिन वह दो मीटर दूर से जहर छोड़कर अपने शिकार को अंधा कर देता है. फिर उसे अपना शिकार बना लेता है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में हजारों की संख्या में किंग कोबरा पाए जाते हैं जो की लोगों के घरों तक पहुंच जाते हैं.

Last Updated : Sep 20, 2023, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details