बगहा:बिहार में पूर्ण शराबबंदी(Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद सूबे में शराब का कारोबार (Liquor Business in Bihar) धड़ल्ले से हो रहा है. पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना सहित अन्य 6 थानों में कई कांडों में जब्त लगभग 550 लीटर देसी-विदेशी शराब को नष्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें-शादी के बाद पहली बार तेजस्वी यादव आरजेडी दफ्तर पहुंचे, कहा- नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लिहाजा बगहा पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर शराब कारोबारियों का मनोबल तोड़ने में लगी है. इसी क्रम में विभिन्न थानों की पुलिस ने तकरीबन 550 लीटर से अधिक देसी और अंग्रेजी शराब छापेमारी के दौरान जब्त किया गया था. जब्त शराब को उत्पाद विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में नगर थाना के कैम्पस में नष्ट किया गया.
'बगहा नगर थाना, चौतरवा, वाल्मीकिनगर, भैरोगंज, नौरंगिया एवं पटखौली में विभिन्न कांडो में जब्त शराब को वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर विनष्ट किया गया है.'- पिंटू कुमार, उत्पाद अधिकारी
ये भी पढ़ें-पटना के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकाने पर विजिलेंस की रेड, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी दंग, गिनती जारी...