बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा उत्पाद विभाग ने 550 लीटर देसी और विदेशी शराब को किया नष्ट - seized iquor destroyed

बगहा के शराब कारोबारियों से जब्त देसी और अंग्रेजी शराब (Liquor seized in Bagaha) को नष्ट किया गया है. नगर थाना परिसर में उत्पाद विभाग के अधिकारी पिंटू कुमार की उपस्थिति में जब्त शराब को नष्ट किया गया. पढ़िए पूरी खबर.

देशी और विदेशी शराब जब्त कर किया गया नष्ट
देशी और विदेशी शराब जब्त कर किया गया नष्ट

By

Published : Dec 18, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 6:04 PM IST

बगहा:बिहार में पूर्ण शराबबंदी(Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद सूबे में शराब का कारोबार (Liquor Business in Bihar) धड़ल्ले से हो रहा है. पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना सहित अन्य 6 थानों में कई कांडों में जब्त लगभग 550 लीटर देसी-विदेशी शराब को नष्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें-शादी के बाद पहली बार तेजस्वी यादव आरजेडी दफ्तर पहुंचे, कहा- नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लिहाजा बगहा पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर शराब कारोबारियों का मनोबल तोड़ने में लगी है. इसी क्रम में विभिन्न थानों की पुलिस ने तकरीबन 550 लीटर से अधिक देसी और अंग्रेजी शराब छापेमारी के दौरान जब्त किया गया था. जब्त शराब को उत्पाद विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में नगर थाना के कैम्पस में नष्ट किया गया.

'बगहा नगर थाना, चौतरवा, वाल्मीकिनगर, भैरोगंज, नौरंगिया एवं पटखौली में विभिन्न कांडो में जब्त शराब को वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर विनष्ट किया गया है.'- पिंटू कुमार, उत्पाद अधिकारी

ये भी पढ़ें-पटना के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकाने पर विजिलेंस की रेड, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी दंग, गिनती जारी...

बगहा नगर थाना से 247 लीटर, चौतरवा से 120 लीटर, नौरंगिया से 58 लीटर, भैरोगंज से 23 लीटर, पटखौली से 19 लीटर तथा वाल्मीकिनगर से जब्त 89 लीटर देसी और अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया है. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह, एसआई सरेश कुमार, मो. सलाउद्दीन, नौरंगिया थानाध्यक्ष विनय मिश्र सहित अन्य थानाध्यक्ष एवं थाना के कर्मी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-महंगाई के खिलाफ पटना में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, केंद्र को कोसा

ये भी पढ़ें-खगड़िया में जेल से रिहा हुए युवक की हत्या, घर में घुसकर गोलियों से भूना

नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 18, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details