पश्चिम चंपारण: बगहा अनुमंडल में सात केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा (Intermediate Examination) ली जाएगी. सभी सात केंद्रों पर 4792 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगी. इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है, जिसका डीपीओ (DPO) ने निरीक्षण किया है और कई दिशा निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Inter exam 2022: 1471 परीक्षा केंद्रों पर 13.46 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानिये क्या है तैयारी
एक फरवरी से 14 फरवरी तक ली जाने वाली इंटर परीक्षा के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है. डीएम के निर्देश पर इंटरमीडिएट परीक्षा को कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त कराने के लिए पुलिस और दंडाधिकारियों की नियुक्ति सभी परीक्षा केंद्रों पर की गई है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी.
बगहा अनुमंडल के सातों केंद्रों में विज्ञान संकाय में 430, कला संकाय में 4283, वाणिज्य संकाय में 79 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगी. इन सभी सात केंद्रों में केंद्राधीक्षक की निगरानी में परीक्षा ली जाएगी.
बगहा में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके लिए आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली बगहा-2 के सीएस प्रकाश नारायण, सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली बगहा-2 के सीएस धीरेंद्र पत तिवारी, एनबीएस उच्च विद्यालय बगहा-2 के सीएस मारकंडेय सिंह, डीएम एकेडमी बगहा-1 के सीएस सुभाष प्रसाद, प्रोजेक्ट बालिका बगहा-1 की सीएस सरोज कुमारी, महिला कॉलेज बगहा-1 के सीएस रविंद्र कुमार उराव, मोंटफोर्ट पब्लिक स्कूल के सीएस चार्ली राफेल को नियुक्त किया गया है.